24 घंटे में कोरोना के 28,903 नए मामले आए सामने
भारत में सामने आए कुल मामलों का 2.05% एक्टिव केस

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में रोजाना नए मामले सामने तेजी से सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में सामने आए नए मामलों में से 83.91% मामले महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु और केरल से हैं

भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है इसके साथ ही भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 1,14,38,734 हो गई है, जिसमें से 1,10,45,284 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं, जबकि 1,59,044 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है. जबकि, भारत में अब 2,34,406 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज जारी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में रोजाना नए मामले सामने तेजी से सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में सामने आए नए मामलों में से 83.91% मामले महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु और केरल से हैं. अकेले महाराष्ट्र में 17,864 नए मामले एक दिन में रिपोर्ट हुए हैं. ये पिछले 24 घंटे में सामने आए मामलों में से 61.8% नए मामले महाराष्ट्र से हैं. इसके बाद केरल में 1,970, पंजाब में 1,463, कर्नाटक में 1,135, गुजरात में 954 और तमिलनाडु में 867 नए मामले सामने आए.
भारत में सामने आए कुल मामलों का 2.05% एक्टिव केस
भारत में सामने आए कुल मामलों का 2.05% एक्टिव केस हैं. यानी वो मरीज जिनका इलाज जारी है. इन एक्टिव केस में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र, केरल और पंजाब है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इन तीन राज्यों में कुल एक्टिव केस का 76.4% हैं. इसमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 59.75% एक्टिव केस है. जबकि केरल में 11.27% और पंजाब में 5.38% एक्टिव केस हैं.