छत्तीसगढ़
शादी के कार्ड में युवक ने क्यों लिखा “हमारी भूल कमल का फूल”
इस विषय में भाजपा प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने मुस्कुराते हुए कहा है कि विवाह की शुभकामना देता हूँ, उम्मीद करता हूँ वे विवाह में भूल नही कर रहे

एक युवक से रोज़गार क्या छीना उसने अपने शादी के कार्ड में ही इसके दोषियों का उल्लेख कर दिया. जो भी उनकी शादी के कार्ड को देख रहा है मुस्कुराये बगैर नहीं रह पा रहा है. ये मामला जैजैपुर क्षेत्र के बेलादुला गाँव से जुड़ा हुआ है. यहाँ नौकरी से निकले जाने के बाद युवक ने अपनी शादी के कार्ड में हमारी भूल कमल का फूल छपवा दिया.
इस गाँव के रामकुमार मनहर, कांग्रेस के झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के सक्रिय पदाधिकारी हैं. दो साल पहले तक वे पंचायत में ऑपरेटर थे. सरकार ने दस हज़ार लोगों को नौकरी से निकाल दिया जिसमें रामकुमार मनहर का नाम भी शामिल था. दूसरी बार जब वो इस पद के लिए आवेदन करने गए तब भी उनका चयन नहीं हुआ.
इस बात से आक्रोशित होकर रामकुमार मनहर ने अपनी शादी के कार्ड में ही बीजेपी के खिलाफ लिख डाला. भले ही इससे रामकुमार मनहर को थोड़ी शांति मिली हो लेकिन इलाके में दुल्हे का काफी मजाक बन रहा है.
इस विषय में भाजपा प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने मुस्कुराते हुए कहा है कि विवाह की शुभकामना देता हूँ, उम्मीद करता हूँ वे विवाह में भूल नही कर रहे.