
बिलासपुर: अब बिलासपुर शहर के आदतन बदमाशो पर नकेल कसना जरूरी हो गया है आये दिन गुंडागर्दी, चंदख़ोरी, वसूली से आम जनता परेशान है। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के आदतन बदमाशो के खिलाफ आये दिन शिकायत का मामला सामने आ रहा है।
गुंडागर्दी अवैध वसूली के खिलाफ पुलिस को अब 1 अभियान चलाने की जरूरत है, जिससे आम जन मानस में जो ख़ौफ़ है उसे दूर किया जा सके। पिछले दिनों मंगला के आदतन अपराधी को पुलिस ने पकड़ कर आम जनता के सामने पैदल मार्च करवाया। अब जरूरी हो गया है कि ऐसे अपराधी जो गुंडागर्दी करके अवैध वसूली कर रहे है उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए।