उत्तर प्रदेशराज्य
महज 10 रुपए की चाट के विवाद में सगे भाई को उतारा मौत के घाट
मृतक की पत्नी की छोटे भाइयो के साथ कहासुनी

ईसानगर: उत्तर प्रदेश के ईसानगर थाना क्षेत्र में अपने घर चाट लेकर आया गुड्डू अहिरवार ने अपने बच्चे को चाट दी और वह चाट गुड्डू के छोटे भाई ने ली जिसके बाद मृतक की पत्नी की छोटे भाइयो के साथ कहासुनी हो गई और दोनों ने मृतक की पत्नी के साथ हाथापाई शुरू कर दी।
जैसे ही गुड्डू अपनी पत्नी को बचाने आया तो उसका अपने दोनों भाइयों के साथ विवाद इतना बड़ा कि एक दूसरे की जान पर बन आई, तब ही गुस्से में आकर छोटे भाई राजू और दिलीप अहिरवार ने अपने बड़े भाई की सीने पर फावड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
वही पत्नी की शिकायत पर ईसानगर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर अपनी जांच शुरू कर दी है।