
कसडोल: वनमंडलाधिकारी वनमंडल बलौदाबाजार के निर्देशानुसार अर्जुनी परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुशभांठा में पेड़ काटकर एवं हल चलाकर अतिक्रमण करने वाले अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही किया गया।
कुशभांठा के पिलाऊ वल्द खुटलूराम बिंझवार, रविलाल वल्द जागेश्वर यादव, सनत वल्द तिहारू बरिहा, नीलाम्बर वल्द बिसिराम पटेल के द्वारा संरक्षित वन कक्ष क्रमांक ३१२ एवं ३१३ में पेड़ों की सफाई कर हल चलाकर खेती कर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा था। पिलाऊ वल्द खुटलू बिंझवार द्वारा उक्त जंगल भूमि में मकान बनाया जा रहा था। जिसे तोड़कर बेदखल किया गया।
ग्राम कुशभांठा के समिति सदस्यों ने इस अवसर पर बताया कि वे लोग उक्त क्षेत्र के जंगल की सतत चौकीदारी किया करते थे, जिसे उक्त अपराधियों द्वारा कब्ज़ा करने का प्रयास किया गया। वन विभाग द्वारा कब्ज़ा हटाये जाने पर ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।
उक्त प्रकरण में मकान निर्माण में उपयोग की जाने वाली सामग्री रेत, गिट्टी, छड़, ईंट के जप्ती की कार्यवाही कर अपराध दर्ज कर विधि सम्मत कार्यवाही की जा रही है। सम्पूर्ण कार्यवाही के दौरान टी.आर. वर्मा वन परिक्षेत्र अधिकारी अर्जुनी स्वयं उपस्थित थे।
उक्त कार्यवाही में लक्ष्मीप्रसाद श्रीवास्तव स.प.अ. अर्जुनी, संजय दुबे स.प.अ. थरगांव, रविंद्र पांडेय, संतराम ठाकुर, धर्मसिंग बरिहा, प्रेमचंद धृतलहरे, प्रवीणकुमार आडिले, भानुप्रताप आजाद, भरतलाल साहू, खगेश्वर ध्रुव, गोविन्दराम निषाद, एवं देवपुर परिक्षेत्र के कर्मचारियों का सहयोग प्राप्त हुआ।