व्यापारी एकता पैनल के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन,व्यापारी हित हमेशा चेंबर की प्राथमिकता रही : सुंदरानी
ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से छत्तीसगढ़ के व्यापारियों को अपने व्यापार को पूरे देश में फैलाने का मौका मिलेगा साथ ही हेल्पलाइन के माध्यम से व्यापारी अपने किसी भी समस्या को शेयर कर सकेगा -योगेश अग्रवाल

रायपुर : व्यापारी एकता पेनल के चेंबर ऑफ आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनाव के संदर्भ में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन आज जूस सेंटर राजभवन के पास हुआ कार्यक्रम में राजधानी रायपुर के व्यापारी बड़ी संख्या में शामिल होंगे उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम प्रभारी राजकुमार राठी ने बताया कि व्यापारी एकता पेनल द्वारा अध्यक्ष पद हेतु योगेश अग्रवाल महामंत्री पद हेतु राजेश वासवानी एवं कोषाध्यक्ष पद पर निकेश बरडिया को प्रत्याशी बनाया गया है
अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश अग्रवाल ने कहा
राठी ने बताया की कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष प्रत्याशी योगेश अग्रवाल ने कहा कि ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से छत्तीसगढ़ के व्यापारियों को अपने व्यापार को पूरे देश में फैलाने का मौका मिलेगा साथ ही हेल्पलाइन के माध्यम से व्यापारी अपने किसी भी समस्या को शेयर कर सकेगा जिसका तुरंत निराकरण किया जाएगा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यापारी एकता पेनल के अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि चेंबर को जो ऊंचाई छत्तीसगढ़ में मिली है उसमें अनेक लोगों का योगदान है एवं चेंबर हमेशा व्यापारी हित के लिए संघर्ष करने में अग्रणी रहा है
इसी का परिणाम है चेंबर ऑफ कॉमर्स छत्तीसगढ़ मै व्यापारियों की सबसे बड़ी संस्था के रूप में पहचान रखती है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूरन लाल अग्रवाल ने कहा कि उनके कार्यकाल में इंस्पेक्टर राज की समाप्ति व्यापारियों की बहुत बड़ी जीत है कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रामजी लाल अग्रवाल पूरनलाल अग्रवाल सियाराम अग्रवाल हनुमान प्रसाद अग्रवाल श्रीचंद सुंदरानी हरचरण साहनी केदार गुप्ता त्रिलोकचंद बरडिया संतोष जैन गुरजीत सिंह संधू विनय बजाज
राधाकृष्णन सुंदरानी लालचंद गुलवानी ललित जय सिंह वीरेंद्रसिंह वालिया चंद्रर विधानी सुदेश मंधन मोहन तेजवानी अमर बंसल लक्ष्मीनारायण लाहोटी तरल मोदी हरख मालू जयचंद नवानी सुभाष अग्रवाल किशोर आहूजा विजय अग्रवाल रमेश मिरघनी निकेश बरड़िया सुरेन्द्र छाबड़ा रज्जू भाई मेमन अमर पंरचानी राजेश श्रीवास्तव राहुल चंद्रनानी आनंद श्रीवास्तव प्रसून दीक्षित विक्की विंग रविंद्र सिंह ठाकुर जस्सी रंधावा विलास सुतार परमजीत सिंह सिद्धू अमरजीत छाबड़ा मोहन होतवानी प्रेमदास टंडन अमलेश सिंह शामिल हुए कार्यक्रम का संचालन चेतन तारवानी ने किया एवं आभार प्रदर्शन राधाकिशन सुंदरानी ने किया!