निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के आवास पर आयकर विभाग ने की छापेमारी
निर्दलीय विधायक के रिश्तेदारों पर भी आयकर विभाग ने छापेमारी की

जालंधर:हरियाणा के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू इन दिनों जोरशोर से कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. वह कई किसान महापंचायत की मंच पर भी नजर आ चुके हैं. हाल में बलराज कुंडू एक किसान महापंचायत को संबोधित कर रहे थे, तभी आयोजकों ने उन्हें महापंचायत की मर्यादा न तोड़ने की नसीहत दी. इसके बाद बलराज कुंडू ने माइक छोड़ दिया.

दरअसल, एक किसान महापंचायत में विधायक बलराज कुंडू ने कहा कि अभय चौटाला ने बीजेपी के कहने पर इस्तीफा दिया है और किसान संगठन उन्हें सम्मानित करने वाले हैं. इस पर किसान नेताओं ने उन्हें बीच में ही टोक दिया. इसके बाद बलराज कुंडू ने माइक छोड़ दिया. फिर किसान नेताओं ने कहा कि आप महापंचायत की मर्यादा न तोड़े.
इसी क्रम में रोहतक के सेक्टर-14 स्थित निर्दलीय विधायक के आवास पर पर भारी पुलिस बल के साथ आयकर विभाग की टीम पहुंची है. आयकर विभाग ने छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के रिश्तेदारों पर भी आयकर विभाग ने छापेमारी की है.
हिसार के हांसी शहर स्थित विधायक बलराज कुंडू के ससुराल में भी आयकर विभाग के अधिकारी पहुंचे हैं. आयकर विभाग की टीम सुबह 7 बजे ही बलराज कुंडू के ससुराल पहुंची. इस दौरान उनकी सास मैना देवी मौजूद थीं.