आयकर विभाग की टीम ने अनुराग, तापसी और मधु मंटेना के घर पर की छापेमारी
मधु मंटेना के टैंलेट मैनेजमेंट कंपनी Kwaan के दफ्तर पर भी पहुंचे आयकर अधिकारी

मुंबई।टैक्स चोरी के मामले में फैंटम फिल्मों से जुड़े लोगों पर आयकर विभाग की छापेमारी गई है. इसमें बॉलीवुड निर्देशक अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू, विकास बहल और मधु मंटेना शामिल हैं. कई अन्य लोगों को भी फैंटम फिल्मों द्वारा कर चोरी के संबंध में खोजा जा रहा है.

मधु मंटेना के टैंलेट मैनेजमेंट कंपनी Kwaan के दफ्तर पर भी आयकर अधिकारी पहुंचे हैं. गोरेगांव, पुणे, लोखंडवाला समेत 22 ठिकानों पर छापेमारी की गई है. यह छापेमारी फैंटम फिल्म की टैक्स चोरी के सिलसिले में की गई है.
फैंटम फिल्म्स कंपनी 2011 में बनाई गई थी. इसके बैनर तले कई क्वीन, हंसी तो फंसी, हंटर जैसी बड़ी फिल्में बनाई थी. फैंटम प्रोडक्शन हाउस पर टैक्स चोरी का आरोप लगा है. यह फैंटम प्रोडक्शन हाउस 2018 में बंद हो गई थी.
बता दें कि अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू ‘सांड की आंख’ और ‘मनमर्जियां’ जैसी सफल फिल्म एक साथ बना चुके हैं. फिल्म ‘दोबारा’ से दोनों की एक साथ फिर से वापसी हो रही है.