Ind vs Aus: पहले टेस्ट में भारत की स्थिति अच्छी, कुछ देर वर्षा ने किया प्रभावित

विजय एक बार फिर असफल रहे और मात्र 18 रन बनाकर स्टार्क की गेंद पर हैंड्सकॉम्ब को कैच दे बैठे।
भारत शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में सुखद स्थिति में नजर आ रहा हैं। भारत ने वर्षा प्रभावित तीसरे दिन समाचार लिखे जाने तक दूसरी पारी में 48 ओवरों में 2 विकेट पर 119 रन बना लिए हैं।
चेतेश्वर पुजारा 27 और विराट कोहली 19 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इस तरह भारत की कुल बढ़त 134 रनों की हो चुकी है जबकि उसके 8 विकेट शेष हैं।
इससे पहले भारत के पहली पारी के 250 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 98.4 ओवरों में 235 रनों पर समाप्त हुई।
भारत को दूसरी पारी में केएल राहुल और मुरली विजय ने अच्छी शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े। विजय एक बार फिर असफल रहे और मात्र 18 रन बनाकर स्टार्क की गेंद पर हैंड्सकॉम्ब को कैच दे बैठे।
इसके बाद राहुल 44 रन बनाकर हेजलवुड के शिकार बने। उन्होंने 67 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्का लगाया। राहुल पर भी अच्छी पारी खेलने का दबाव था और वे कुछ हद तक इसका जवाब देने में कामयाब रहे।
विराट ने जैसे ही पारी में 5 रन पूरे किए वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में 1000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर बन गए।
इसके पूर्व तीसरे दिन सुबह वर्षा के कारण खेल देर से शुरू हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 191/7 से आगे खेलना शुरू किया। मिचेल स्टार्क 15 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर विकेटकीपर रिषभ पंत को कैच थमा बैठे।
उन्होंने ट्रेविस हेड के साथ आठवें विकेट के लिए 27 रन जोड़े। इसके बाद मोहम्मद शमी ने लगातार दो गेंदों पर 2 विकेट लेकर कंगारू पारी का अंत किया। उन्होंने पारी के 99वें ओवर की चौथी गेंद पर ट्रेविस हेड को पैवेलियन लौटाया।
ट्रेविस 167 गेंदों का सामना कर 6 चौकों की मदद से 72 रन बनाकर पंत को कैच थमा बैठे। शमी ने अगली गेंद पर जोस हेजलवुड को भी पंत के हाथों झिलवाया और मेजबान टीम की पारी 235 पर समाप्त हुई।
भारत की तरफ से बुमराह ने 47 रनों पर 3 और अश्विन ने 57 रनों पर 3 विकेट लिए। ईशांत शर्मा और शमी को 2-2 विकेट मिले।