
नागपुर : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 243 रन लक्ष्य दिया है | भारत की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए अक्षर पटेल ने 3 विकेट झटके।
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर फिंच 32 रन बनाकर हार्दिक पांड्या की गेंद पर आउट हो गए। उनके बाद स्टीव स्मिथ 16 रन बनाकर केदार जाधव की गेंद पर आउट हुए | डेविड वॉर्नर 53 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे। वॉर्नर के बाद पीटर हैंड्सकॉम्ब भी 13 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर आउट हो गए। इनके बाद ट्रेविस हेड 42 रन बनाकर अक्षर की गेंद पर आउट हुए। वहीं स्टोइनिस भी 46 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर आउट हुए।
मैथ्यू वेड 20 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर आउट हुए। वेड के जेम्स फॉकनर 12 रन बनाकर रन आउट हो गए। वहीं नाथन कुल्टर नाइल पहली गेंद पर ही भुवनेश्वर की गेंद पर आउट हुए।
आपको बता दें कि टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवरों में 38 रन देकर 3 विकेट झटके। केदार जाधव ने 10 ओवरों में 48 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। वहीं जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवरों में 51 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। भुवनेश्वर कुमार ने 8 ओवरों में 40 रन देकर 1 विकेट और हार्दिक पांड्या ने 2 ओवरों में 14 रन देकर 1 विकेट लिया।