आतंकवाद और कट्टरपंथ से जंग में भारत फ्रांस के साथ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
आतंकी हमलों को लेकर संवेदना प्रकट करते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से कहा

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ्रांस में हुए आतंकी हमलों को लेकर संवेदना प्रकट करते हुए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से कहा कि आतंकवाद और कट्टरपंथ से जंग में भारत फ्रांस के साथ है.
दोनों नेताओं ने साझा हितों वाले द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की. इसके अलावा कोरोना वैक्सीन, महामारी के संकट के बाद आर्थिक सुधार, इंडो पैसिफिक क्षेत्र में सहयोग, समुद्री सुरक्षा, रक्षा सहयोग और जलवायु परिवर्तन में सुधार लाने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई.
बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने बीते कुछ वर्षों में भारत और फ्रांस की रणनीतिक भागीदारी में मजबूती पर संतुष्टि जताई. साथ ही दोनों दिग्गज नेता ने एक दूसरे से कोरोना महामारी के बाद के समय में मिलकर काम करने की बात कही. पीएम मोदी ने कोरोना काल के बाद राष्ट्रपति मैक्रों के भारत आने का न्योता भी दिया है.