भारतीय मूल के अमेरिकी डॉक्टर विवेक मूर्ति को मिली नई जिम्मेदारी
व्हाइट हाउस के कोरोनो वायरस कोआर्डिनेटर के रूप में जेफ जिटर्स की नियुक्ति

वाशिंगटन: कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारतीय मूल के डॉक्टर विवेक मूर्ति को अमेरिका की अगली सरकार में स्वास्थ्य विभाग का महत्वपूर्ण पद मिला है। साथ ही व्हाइट हाउस के कोरोनो वायरस कोआर्डिनेटर के रूप में जेफ जिटर्स की नियुक्ति शामिल है.
बिडेन के सलाहकार विवेक मूर्ति सर्जन जनरल के रूप में अपनी भूमिका में लौट आएंगे लेकिन महामारी को देखते हुए उनका पोर्टफोलिया बड़ा होगा. इससे पहले भारतीय-अमेरिकी विवेक मूर्ति को कोविड-19 सलाहकार बोर्ड के तीन अध्यक्षों में से एक के रूप में चुना गया था जो महामारी से निपटने में जो बाइडेन को सलाह दे रहा है.
मूर्ति अमेरिका के 19वें ‘सर्जन जनरल’ थे. उन्होंने 2014 से 2017 तक इस पद पर कार्य किया. कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित है अमेरिका अमेरिका इस समय दुनिया में कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित है. अमेरिका में कोरोना की नई लहर दिखी है.