
नई दिल्ली: भारतीय महिला पहलवान बबीता फोगाट मां बन चुकी है. बबीता फोगाट ने बेटे को जन्म दिया है. बबीता फोगाट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस खुशखबरी को फैंस के साथ साझा किया. बबीता फोगाट ने अपने बेटे की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है और उनके पति विवेक सुहाग भी उनके साथ बैठे हुए हैं.
भारत को साल 2014 में कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्ड मेडल जिताने वाली महिला पहलवान बबीता फोगाट ने ट्वीट करते हुए लिखा कि उनका सपना साकार हुआ है. उन्होंने लिखा, हमारे बेटे से मिलिए. सपनों पर भरोसा कीजिये ये पूरे होते हैं. हमारे पूरे हुए हैं.
बता दें बबीता फोगाट ने साल 2014 में भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीता था. उनके पति विवेक सुहाग भी एक पहलवान हैं. दोनों की शादी साल 2019 में हुई थी. बबीता फोगाट देश की महिला पहलवानों के लिए एक मिसाल हैं. बबीता के ऊपर बॉलीवुड फिल्म दंगल बन चुकी है, जो भारत ही नहीं विदेश में भी सुपरहिट रही थी.