
नई दिल्ली/रायपुर: देश भर में आज एससी-एसटी में बदलाव करने के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के खिलाफ भारत बंद का असर दिखा। राजधानी रायपुर में सुबह से ही लोग सड़कों पर उतर आए। बंद का सबसे ज्यादा असर पंजाब में दिखा जहां सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं। पंजाब से बिहार तक प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनें रोक दी है। स्कूलों-कॉलेजों की छुटिट्यां कर दी गई है। बाजार के साथ आवागमन और पेट्रोल पंप भी बंद हैं। यात्री बसों के पहिए थम गए हैं। बाजारों में भी संन्नाटा पसरा हुआ है।
बिहार से पंजाब तक रोकी गर्इं ट्रेनें
बिहार में भाकपा (माले) के कार्यकर्ताओं ने बिहार में ट्रेन रोकी दी है। ओडिशा से संभलपुर में ट्रेन रोककर किया प्रदर्शन किया जा रहा है। पंजाब की जनसंख्या में 32 फीसदी आबादी दलितों की है जो देश के किसी भी राज्य में सबसे ज्यादा है। राज्य सरकार ने कहा है कि वो दलितों के कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने दलित समुदाय के नेताओं से आग्रह किया है कि वो अपने विरोध प्रदर्शनों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखें। पंजाब में बंद के चलते 4 हजार पुलिस के जवान, रैपिड एक्शन फोर्स भी तैनात की गई है। राज्य सरकार ने चेतावनी दी है कि बंद के दौरान जो भी हिंसा करता नजर आएगा उसके खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाएगी। मोबाइल इंटरनेट सेवा पर भी राज्य में आज के लिए रोक लगा दी है।
भरतपुर में महिलाएं लाठियां लेकर सड़कों पर उतरीं
राजस्थान के भरतपुर में महिलाएं लाठियां लेकर सड़कों पर उतरीं और जाम लगा दिया। वहीं, बाड़मेर में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प भी देखने को मिली। जिसमें पुलिस समेत करीब 25 लोग घायल हो गए। पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज किया।
बिहार के अररिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, जहानाबाद और आरा में भीम सेना के रेल रोकी और सड़कों पर जाम लगा दिया।
सरकार आज दाखिल करेगी पुनर्विचार याचिका<>
दलित संगठनों और और एनडीए के दलित सांसदों ने भी इस संबंध में सरकार से बात की है। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के नेतृत्व में एनडीए के दलित सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी। जिसके बाद आज केंद्र सरकार इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करेगी। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि एससी/एसटी एक्ट के संदर्भ में आए फैसले पर पुनर्विचार याचिका सोमवार को दायर की जाएगी।




