छत्तीसगढ़
राईटोफेस्ट 2K18 में इंडोर गेम्स रहा आकर्षण का केंद्र
रायपुर : आरआईटी के विद्यार्थियों द्वारा आयोजित RITOEST 2K18 के चौथे दिन आरआईटी द्वारा संचालित इंजीनियरिंग, रिटकॉम, रिटकॉन , बीबीए, एमबीए, बीएड के बालिकाओं ने स्पोर्ट्स एक्टिविटीज में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
आज महिलाओं का बैडमिंटन मैच देखने लायक रहा जिसमे बैडमिंटन एकल में बायोटेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग के संस्कृति कोचर ने सिविल इंजीनियरिंग के अदिति गोस्वामी को हराकर मैच अपने नाम किया साथ ही आज कैरम, चेस, बास्केट बॉल, टग ऑफ वॉर, हैंड बॉल के फाइनल मुकाबले हुए जिसमे अधिकतर लड़कियों ने बाजी मारी। सभी प्रतियोगियों को सचिव शैलेन्द्र जैन, प्राचार्य डॉ आरपीएस चौहान, डॉ तनुश्री , नर्सिंग के प्राचार्य प्रो बालकृष्ण व अन्य प्रोफेसरों व विद्यार्थियों ने बधाई प्रेषित किये।
इसकी जानकारी आरआईटी के यामिनी सिंह एवं प्रियंक झा ने विज्ञप्ति जारी करके दिया साथ मे यह भी जानकारी दिए कि 23 फरवरी को वार्षिक पुरस्कार वितरण के साथ ट्रेडिशनल ड्रेस रैंप शो का आयोजन दोपहर 12:30 बजे किया गया है जिसमे स्पेशल गेस्ट के रूप में छत्तीसगढ़ राज्य औधोगिक विकास निगम के अध्यक्ष छगनलाल मूंधड़ा तथा पीसीसीएफ मुदित कुमार सिंह होंगे और इनके हाथो से आरआईटी के विद्यार्थी पुरस्कार ग्रहण करेंगे।>