दिनभर रुक—रुककर हो रही बारिश, फसल पर असर, खरीदी केंद्रों में भीगा धान
मंगलवार दोपहर बाद हुई बारिश का असर दूसरे दिन भी दिखाई दिया। रात में तेज बारिश के बाद बुधवार सुबह से दिनभर रुक रुककर बारिश होती रही।

ब्यूरो चीफ विपुल मिश्रा
बिलासपुर : मंगलवार दोपहर बाद हुई बारिश का असर दूसरे दिन भी दिखाई दिया। रात में तेज बारिश के बाद बुधवार सुबह से दिनभर रुक रुककर बारिश होती रही। इससे कंपकंपी बढ़ गई है। बारिश से सबसे ज्यादा फसलों को नुकसान पहुंचा है।
सब्जी की खेती तबाह हो गई है। वहीं खरीदी केंद्रों में रखा धान भीग गया है। कैप कवर नहीं होने के कारण धान को सहेजने में समिति स्टाफ को परेशानी हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो—तीन दिनों में मौसम इसी तरह बने रहेगा।
गौरतलब है कि मंगलवार दोपहर दो बजे के बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। तेज अंधड़ के साथ बारिश शुरू हो गई। इससे पूरे शहरभर में ब्लैक आउट की स्थिति निर्मित हो गई। कलेक्टोरेट परिसर स्थित एक विशाल पेड़ की डंगाल टूटकर नीचे गिर गई। इस हादसे में एक कर्मचरी बाल—बाल बच गया। आज सुबह से ही आसमान पर बदली छाया हुआ था।