छत्तीसगढ़
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 20 जून को गंगरेल में

धमतरी : जनमानस में योग के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत पर्यटन मुंबई एवं छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में 20 जून को शाम चार बजे बरदिहा लेक-व्यू टूरिस्ट कॉटेज, गंगरेल में योग का प्रदर्शन किया जाएगा। उक्त आयोजन के अवसर पर भारत पर्यटन मुंबई के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी,
गणमान्य नागरिक, नेहरू युवा केन्द्र के सदस्य एवं स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। आयोजन का मुख्य उद्देश्य योग के प्रति जनसामान्य में जागरूकता लाने के साथ ही साथ गंगरेल को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पर्यटन स्थल के रूप में पहचान स्थापित करना है।>