
नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में कई बार इंटरनेट बंद किया गया है. भारत में इतनी बार इंटरनेट बंद किया जा रहा है कि भारत इस मामले में सबसे ऊपर है. ऐसे में जानते हैं भारत में हर साल कितनी बार इंटरनेट बैन किया गया है… भारत सबसे आगे
साल 2019 और 2020 में भारत में सबसे ज्यादा बार इंटरनेट बंद किया गया. कई रिपोर्ट्स में सामने आया है कि वैश्विक तौर पर भारत और म्यांमार में साल 2020 में सबसे ज्यादा दिनों तक इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाया गया है. यह दूसरा साल है जब भारत में इतने लंबे दिनों तक प्रतिबंध लगाया गया है.
इससे आर्थिक मोर्चे पर भी काफी असर पड़ा है. इंटरनेट बंद से लोगों को अपने दैनिक काम करने में मुश्किल होने के साथ ही भारत को आर्थिक तौर पर 2.8 बिलियन डॉलर करीब 17 हजार करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा.
कब कितनी बार बंद रहा इंटरनेट
साल 2020 में दुनियाभर में 21 देशों में इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाया गया. इंटरनेट शटडाउन ट्रैकर के अनुसार, अगर 2020 की बात करें तो 83 बार इंटरनेट पर पाबंदी लगाई गई. वहीं, 2019 में 106 बार, 2018 में 134 बार, 2017 में 79 बार, 2016 में 31 बार, 2015 में 15, 2014 में 6, 2013 में 5 और 2012 में 3 बार इंटरनेट बंद किया गया.
इस साल भी शुरू हुआ सिलसिला अभी इस साल का एक महीना ही बीता है और इस साल भी इंटरनेट बैन करने का सिलसिला जारी है. वेबसाइट के अनुसार, इस साल भी 6 बार इंटरनेट पर पहरा लगाया गया है. अभी हरियाणा के कई जिलों में इंटरनेट बंद है और सरकार ने इसे कुछ और दिनों तक जारी रखने का फैसला किया है.
किस राज्य में क्या स्थिति?
अगर राज्यवार स्थिति देखें तो अभी जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में 251 में इंटरनेट सेवाएं रोकी गई हैं, जो सबसे ज्यादा है. इसके बाद राजस्थान का नंबर है, जहां 72 बार इंटरनेट पर रोक लगाई है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में 29, हरियाणा में 15, पश्चिम बंगाल में 12, महाराष्ट्र और बिहार में 11 बार इंटरनेट बंद किया गया है. इसके अलावा अन्य राज्यों में यह संख्या 10 से कम है.