पाकिस्तान के अधिकतर भागों में इंटरनेट सेवा बंद ! देखें वजह
टीडल्ब्यूए प्रणाली पाकिस्तान में 40 फीसदी इंटरनेट की जरूरत को पूरा करती है।

इस्लामाबाद, 18 फरवरी : समंदर में बिछे छह अंतरराष्ट्रीय केबलों में से एक में खराबी आने की वजह से पाकिस्तान में बृहस्पतिवार को इंटरनेट सेवा बाधित हो गई।
पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) ने कहा कि मिस्र में अबू तलत के पास अंतरराष्ट्रीय सबमरीन केबल प्रणाली में बुधवार को खराबी आ गई।
उसने कहा कि इससे इंटरनेट की गति कम हुई है और बार-बार कनेक्शन टूटा।
पीटीए ने कहा कि यह खराबी एसईए-एमई-डब्ल्यूई 5 (दक्षिण पूर्वी एशिया-मध्य एशिया- पश्चिमी यूरोप 5) में आई जिसका संचालन ट्रांस वर्ल्ड एसोसिएट्स (टीडब्ल्यूए) करता है।
डॉन अखबार ने खबर दी है कि टीडब्ल्यूए ने यूरोप की ओर अंतरराष्ट्रीय संपर्क सेवा में गिरावट के बारे में बताया है और कहा है कि मिस्र में अंतरराष्ट्रीय समकक्षों के जरिए मरम्मत का काम किया जा रहा है।
टीडल्ब्यूए प्रणाली पाकिस्तान में 40 फीसदी इंटरनेट की जरूरत को पूरा करती है। कंपनी के अधिकारी ने कहा है कि पूरे देश में इंटरनेट की गति कम रहेगी।
अखबार के मुताबिक, फ्रांस से आ रहे केबल में खराबी आई है और टीडब्ल्यूए के अधिकारी ने कहा कि इंटरनेट सेवा प्रदाता सिंगापुर से आ रहे केबल पर कनेक्शन डालने की प्रक्रिया में हैं।