उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य
करोड़ों रुपये की ऑनलाइन ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश
पुलिस इस गैंग के दो शातिर साइबर अराधियों को गिरफ्तार किया

बस्ती:उत्तर प्रदेश के बस्ती में फर्जी वेबसाइट और ई-मेल के जरिए लोगों से करोड़ों रुपये की ऑनलाइन ठगी करने वाले दो शातिर साइबर अराधियों(रंजीत कुमार गुप्ता और रितेश कुमार ) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
आरोपी रंजीत के खिलाफ बस्ती जिले में पहले से चार मुकदमे दर्ज हैं. बस्ती के पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के आदेश पर जिले में साइबर अपराधियों पर अकुंश लगाए जाने का अभियान चल रहा है.
साइबर सेल के प्रभारी मजहर खान ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को करोड़ों की ऑनलाइन ठगी में शामिल रंजीत कुमार गुप्ता और रितेश कुमार को मूडघाट तिराहे के पास फोरलेन से गिरफ्तार कर लिया गया. इन दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 66सी, आईटी एक्ट के अलावा आईपीसी की धारा 419, 467 ,468, 471 के तहत मुकदमा अपराध संख्या 06/2021 दर्ज किया गया था.