IPL 2020: कोलकाता नाइट राइडर्स को झेलनी पड़ी 49 रन की करारी हार
मुंबई ने कोलकाता को 49 रन से हराया

नई दिल्ली: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की 80 रन की तूफानी पारी कोलकाता नाइट राइडर्स को भारी पड़ी। केकेआर को 49 रन की करारी हार झेलनी पड़ी। मुंबई ने कोलकाता को 49 रन से हराया।

टॉस गंवाकर निर्धारित 20 ओवर्स में मुंबई ने 195/5 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में पूरी केकेआर 146/9 ही बना सकी। न पोलार्ड चले, न इयोन मॉर्गन का बल्ला गरजा। कार्तिक और नितीश राणा भी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए।
जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर को 2-2 विकेट मिले तो कीरोन पोलार्ड ने एक शिकार किया।
2013 से अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल का अपना पहला मुकाबला जीतते आ रही थी। सात साल पहले उसने दिल्ली डेयरडेविल्स को छह विकेट से रौंदा था। मुंबई को भी नाइराइडर्स ने दो बार (2014, 2015) वाले ओपनिंग मैच में हराया था, लेकिन इस बार उसे खुद हार का स्वाद चखना पड़ा।