पिछले छह महीनों से अपने पिता के फिटनेस कोच को डेट कर रही इरा खान
महाबलेश्वर में इरा खान के फार्महाउस में एक-दूसरे के साथ छुट्टियां मनाई

मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान पिछले छह महीनों से अपने पिता के फिटनेस कोच नुपुर शिखर को डेट कर रही हैं। जाहिरा तौर पर इस लॉकडाउन के दौरान जब इरा खान ने अपनी बॉडी पर काम करने के बारे में सोचा तभी दोनों एक दूसरे के करीब आए थे।
उन्होंने महाबलेश्वर में इरा खान के फार्महाउस में एक-दूसरे के साथ छुट्टियां मनाई हैं। उन्होंने अपने करीबी दोस्तों के साथ मिलकर लगभग सभी त्योहार मनाए। इरा ने नुपुर शिखर अपनी मां रीना दत्ता से भी मिलवाया। सूत्रों के यह भी मनना है कि इरा और नुपुर शिखर एक दूसरे के लिए काफी सीरियस भी हैं।
हालांकि इस बारे में पोर्टल ने इरा खान से संपर्क करने की कोशिश कि तो वो इस पर कमेंट करने के उपलब्ध नहीं थी। नुपुर शिखर के बारे में बात करें तो, वह फिटनेससिस्म के फाउंडर होने के साथ साथ एक फिटनेस एक्सपर्ट और कंसलटेंट भी है।
वो भारत की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन और बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के पर्सनल ट्रेनर भी हैं। इस बीच फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि इरा और नुपुर जल्द ही अपने रिश्ते को ऑफिशियल करेंगे।