मनचले युवक द्वारा अभद्र टिपणी करना महंगा पड़ ही गया…
जांजगीर चांपा महिला सशक्तिकरण को लेकर महिलाओं एवं लड़कियों पर होने वाले अपराधिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाकर प्रदेश की महिलाओं एवं लड़कियों को एक भयमुक्त एवं अपराध मुक्त समाज प्रदान करने के उद्देश्य से जिले के पुलिस द्वारा महिलाओं एवं लड़कियों पर होने वाले अपराधों को देखते हुए इस मामले पर लगातार उचित कार्यवाही की जा रही है,

ब्यूरो चीफ : विपुल मिश्रा
डेस्क : जांजगीर चांपा महिला सशक्तिकरण को लेकर महिलाओं एवं लड़कियों पर होने वाले अपराधिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाकर प्रदेश की महिलाओं एवं लड़कियों को एक भयमुक्त एवं अपराध मुक्त समाज प्रदान करने के उद्देश्य से जिले के पुलिस द्वारा महिलाओं एवं लड़कियों पर होने वाले अपराधों को देखते हुए इस मामले पर लगातार उचित कार्यवाही की जा रही है,
जिस के परिपालन में जिले के पुलिस द्वारा नाबालिक लड़कियों को देखकर अश्लील टिप्पणी करने वाले आरोपी युवक को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की बड़ी कार्यवाही की गई है, पूरा मामला जांजगीर-चांपा जिले के बाराद्वार थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम कुम्हारी की है जहां 24 वर्षीय आरोपी युवक के द्वारा पूजा करके घर वापस लौट रही लड़कियों पर अभद्र टिप्पणी की गई जिस पर प्रार्थी की रिपोर्ट प्राप्त होने पर बाराद्वार पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया
संबंधित मामले पर गिरफ्तार आरोपी युवक का नाम योगेश बरेठ पिता जोध राम उम्र 24 वर्ष साकिन कुम्हारी कला थाना बाराद्वार जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ है। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 15/11/2020 को नाबालिक प्रार्थिया अपने परिजन के साथ थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 14/11/2020 के शाम 8.00 बजे यह अपनी बहन के साथ पूजा अर्चना हेतु मंदिर जा रही थी कि लौटते वक्त इसके गांव का ही योगेश बरेठ पिता जोध राम उम्र 24 वर्ष साकिन कुम्हारी कला थाना बाराद्वार इन्हें देखकर अशोभनीय शब्द का इस्तेमाल किया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 334/20 धारा 509 भादवि,12 पॉक्सो एक्ट कायम कर आज आरोपी योगेश बरेठ पिता जोधराम बरेठ उम्र 24 वर्ष साकिन कुम्हारी कला थाना बाराद्वार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।