माना कैम्प में संचालित शराब दुकान को बंद करने का लिया निर्णय

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित माना कैम्प में कोरोना अस्पताल का संचालन होता है और अस्पताल में अभी 32 कोरोना पॉजिटिव मरीज भर्ती है. इन सभी को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने माना कैम्प में संचालित शराब दुकान को 4 अगस्त तक बंद करने का निर्णय लिया है.
जारी आदेश में कहा गया है कि माना कोविड अस्पताल में 100 बिस्तर है और 32 मरीज भर्ती है. जिनका इलाज चल रहा है. मरीजों के संबंध में विवेचना और क्षेत्र का भौतिक परीक्षण करने पर यह पाया गया कि माना क्षेत्र में शराब दुकानों में आने वाले ग्राहकों को कोरोना संक्रमण की प्रबल संभावना है.
जिसे तत्काल संज्ञान में लाये जाने की आवश्यकता हैं. इस संबंध में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग रायपुर की तरफ से शराब दुकान को बंद कराने के लिए अनुशंसा सहित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है.
माना कैम्प क्षेत्र में न केवल शदाणी दरबार है, जो कि कंटेनमेन्ट जोन व हॉटस्पाट है, बल्कि इस माना कैम्प क्षेत्र से लगा हुआ ही नेशनल हाईवे रोड गुजरता है. पास में ही हाउसिंग बोर्ड कालोनी (1.5 किलोमीटर), डूमरतराई अनाज और फूट मार्केट (1 किलोमीटर) और माना बस्ती (2 किलोमीटर) पर ही स्थित है. इसलिए माना कैम्प क्षेत्र से समीप बनरसी में अंग्रेजी और देसी शराब दुकान को आज से 4 अगस्त तक बंद रखा जाए.