जगदलपुर : सेवानिवृत्ति प्रदीप चक्रवर्ती को जनसंपर्क परिवार ने दी भावभीनी विदाई
संभागीय जनसंपर्क कार्यालय, जगदलपुर में ड्रायवर के पद पर पदस्थ रहे प्रदीप चक्रवर्ती की सेवानिवृत्ति पर कार्यालय परिवार द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।

जगदलपुर, 02 दिसम्बर 2020 : संभागीय जनसंपर्क कार्यालय, जगदलपुर में ड्रायवर के पद पर पदस्थ रहे प्रदीप चक्रवर्ती की सेवानिवृत्ति पर कार्यालय परिवार द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।
सेवानिवृत्ति के अवसर पर शाल व श्रीफल भेंटकर चक्रवर्ती का सम्मान करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। सहायक संचालक चन्द्रशेखर कश्यप द्वारा सेवाकाल के दौरान चक्रवर्ती की निष्ठा तथा कार्य के प्रति निरंतर उत्साह व समर्पण की प्रशंसा करते हुए अन्य कर्मचारियों के लिए प्रेरणादायक बताया गया।
उन्होंने चक्रवर्ती के उज्जवल भविष्य तथा स्वस्थ जीवन व दीर्घायु की कामना की। चक्रवर्ती ने अपने सेवाकाल के दौरान कार्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के सहयोगात्मक व्यवहार के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सहायक जनसंपर्क अधिकारी अर्जुन पाण्डेय, सहायक ग्रेड-1 अविन्द्र पाणीग्राही सहित कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।