जम्मू कश्मीर: आज घाटी में तीन नेताओं को कर दिया जाएगा रिहा
साथ ही उनसे एक बॉन्ड पर भी साइन करवाया गया

नई दिल्ली/श्रीनगर:आज घाटी में तीन नेताओं को रिहा कर दिया जाएगा. साथ ही उनसे एक बॉन्ड पर भी साइन करवाया गया है, जिसमें कहा गया है कि वे किसी भी विरोध-प्रदर्शन या सभा में शामिल नहीं होंगे.
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, घर पर हिरासत में रखे गए रफीकाबाद के पूर्व पीडीपी विधायक यवर मीर को आज रिहा किया जाएगा. उनके अलावा बाटमालू से नेशनल कॉन्फ्रेंस के पूर्व विधायक, जिन्हें श्रीनगर के सेंटोर होटल में हिरासम में रखा गया था, को भी आज रिहा कर दिया जाएगा. वहीं, पूर्व कांग्रेस विधायक शोएब लोन को भी आज रिहा किया जाएगा.
सूत्रों के अनुसार, उनकी रिहाई एक बॉन्ड भरवाए जाने के बाद सुनिश्चित हुई है, जिसमें लिखा है कि वह किसी भी विरोध प्रदर्शन या फिर सभा में शामिल नहीं होंगे, जोकि घाटी में शांति को भंग कर सकते हैं.
सूत्रों का कहना है कि उनके अलावा अन्य नेताओं को भ्ज्ञी आने वाले दिनों में उचित देखरेख और परामर्श के बाद रिहा किया जाएगा.