जशपुरनगर : कलेक्टर ने पोस्ट आफिस कार्यालय के समीप सामुदायिक भवन के कार्य का निरीक्षण किया
आयुष विंग को उक्त भवन में शीघ्र शिपट करने के निर्देश दिए

जशपुर नगर 31 जनवरी 2021 : महादेव कावरे ने आज जिला चिकित्सालय के पास पोस्ट आफिस कार्यालय के समीप सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का अवलोकन किया। सामुदायिक भवन में आगामी दिनों में आयुष विंग और फिजियोथेरेपी कार्यालय को शिफ्ट किया जाएगा।
कलेक्टर ने भवन के छोटे मोटे कार्य को पूर्ण करके उक्त भवन में आयुष विंग में शीघ्र शिपट करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही भवन के ऊपर वाले परिसर में दीर्घ आयु वार्ड को शिफ्ट करने के लिए कहा गया है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिला अस्पताल के नए भवन के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं।
इसके लिए जगह का चिन्हांकन जिला अस्पताल के पास सामुदायिक भवन के समीप बने खपरे के जर्जर शासकीय भवन को खाली करके उक्त जगह का चिन्हांकन करने के लिए कहा गया है। साथ सरकारी आवास में रह रहे लोगों को बघिमा बनाया गया सरकारी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी पी सुधार जिला टिकाकरण अधिकारी डॉ आर एस पैकरा राजेश कुरील उपस्थित थे।