छत्तीसगढ़
जशपुरनगर : कलेक्टर की अध्यक्षता में नेहरू युवा केन्द्र की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक
बैठक मेें नेहरू युवा केन्द्र की 2020-21 की वार्षिक कार्य योजना पर की गई चर्चा

जशपुरनगर 19 फरवरी 2021 : कलेक्टर महादेव कावरे की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में नेहरू युवा केन्द्र संगठन जशपुर की जिला युवा सलाहकार समिति की बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के.एस.मण्डावी, अपर कलेक्टर आई.एल. ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी एन.कुजूर, जिला युवा अधिकारी सुमेधा पवार सहित अन्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक मेें नेहरू युवा केन्द्र की वर्ष 2020-21 की वार्षिक कार्य योजना एवं अन्य विभागों के साथ कार्यक्रम के अनुमोदन पर विस्तार से चर्चा की गई। कलेक्टर ने सुश्री पवार को जिले में नेहरू युवा केन्द्र संगठन के माध्यम से होने वाली विभिन्न गतिविधियों में अन्य विभागों के साथ समन्वय कर कार्य संचालित करने के लिए निर्देशित किया। जिससे सभी विभाग नेहरू युवा केन्द्र की गतिविधियों में सहयोग प्रदान कर सके।