कलर्स के शो ‘बिग बॉस 14’ में आने के लिए तैयार जैस्मीन भसीन
बिग बॉस 14 को लेकर अलग-अलग रिपोर्ट्स सामने आने लगी

मुंबई: बिग बॉस 14 को लेकर अलग-अलग रिपोर्ट्स सामने आने लगी है। फैंस बिग बॉस के अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे हैं, ताकि उनके एंटरटेनमेंट का डोज फिर से शुरू हो सके।
वाही खबर आ रही है कि कलर्स के शो ‘बिग बॉस 14’ में ‘दिल से दिल तक’ से फेमस हुईं टीवी एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन आने के लिए तैयार हैं। जैस्मीन की एक फोटो सामने आई है जिसमें वो बिग बॉस प्रीमियर के लिए रेडी होती नज़र आ रही हैं।
वैसे अभी तक जैस्मीन के नाम की आधिकारिक घोषणा तो नहीं की गई है, लेकिन बिग बॉस के बारे में सबसे सटीक जानकारी देने वाले पेज द खबरी के मुताबिक जैस्मीन बिग बॉस के घर में हिस्सा लेंगी।
अब अगर जैस्मीन बिग बॉस में आती हैं तो, क्या ‘दिल से दिल तक’ के जरिए सबका दिल जीतने के बाद वो अपनी इस फैन फॉलोइंग को बरकरार रख पाएंगी? क्या सिद्धार्थ शुक्ला की दोस्त जैस्मीन भी उनकी तरह लोगों के दिल में जगह बना पाएंगी? ख़ैर, ये तो वक्त ही बताएगा। फिलहाल में आपको बताते हैं जैस्मीन की जिंदगी के बारे में कुछ बातें।
जैस्मीन भसीन राजस्थान से ताल्लुक रखती हैं। इनका जन्म राजस्थान के कोटा शहर में हुआ है। जयपुर के हॉस्पिटेलिटी कॉलेज से जैस्मीन ने अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत टीवी और प्रिंट में विज्ञापनों के जरिए की।
इसके बाद तमिल फिल्म ‘वानम’ के जरिए एक्ट्रेस ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। जैस्मीन कई साउथ इंडियन फिल्मों में काम कर चुकी हैं। एक्ट्रेस ने तमिल, कन्नड़, मलयालम, तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है।