
रायपुर: जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी के प्रवक्ता संजीव अग्रवाल ने बैकुंठपुर जिला अस्पताल की लापरवाही से एक नवजात शिशु की मौत मामले पर सरकार पर हमला बोला है . संजीव ने कहा कि हाल ही में बैकुंठपुर में एक व्यक्ति के शव को चींटियों के खाने की घटना के बाद कल एक बार फिर से बैकुंठपुर जिला अस्पताल भारी लापरवाही सामने आई है . अस्पताल में भर्ती एक प्रसूता का नवजात शिशु अस्पताल प्रबंधन की भारी लापरवाही के कारण अपनी जान गंवा बैठा ।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रवक्ता व मीडिया समन्वयक संजीव अग्रवाल ने इस गंभीर घटना पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि प्रदेश में हर जिले में स्वास्थ्य चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से लचर हो गई है जिसका ताज़ा उदाहरण है कल बैकुंठपुर में अस्पताल प्रशासन से हुई बड़ी चूक के कारण हुई नवजात शिशु की मौत।
संजीव अग्रवाल ने कहा कि पिछले दिनों भी बैकुंठपुर में एक व्यक्ति के शव को चींटियाँ खा गई थीं उस समय भी अस्पताल प्रबंधन की भारी चूक सामने आई थी लेकिन उस घटना के बाद भी अस्पताल प्रशासन ने कोई सीख नहीं ली और पुनः एक बड़ा हादसा हो गया।
संजीव अग्रवाल ने तत्काल प्रभाव से संबंधित कर्मचारियों और अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग की है और कहा है कि 15 साल से भाजपा की रमन सरकार का भ्रष्टाचार इस कदर बढ़ गया है कि अब इन्हें किसी की जान की भी परवाह नहीं रही। >