जनता कांग्रेस निकालेगी अधिकार यात्रा

रायपुर : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे अब राज्य सरकार को घेरने की तैयारी में लग गई है. जनता कांग्रेस सुप्रीमों अजीत जोगी ने कहा कि उनकी पार्टी प्रदेश में किसानों के मुद्दे और महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर 1 नवम्बर से छत्तीसगढ़ अधिकार यात्रा निकालेगी . अजीत जोगी ने बताया कि इस यात्रा का उदेश्य प्रदेश के किसानों की समस्या और समर्थन मूल्य में बोनस देने की मांग साथ ही महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और बेरोजगारी को लेकर छत्तीसगढ़ अधिकार यात्रा निकाली जाएगी. जोगी ने बताया कि इस यात्रा की शुरुआत उन क्षेत्रों से किया जायेगा जहाँ पर किसानों ने आत्महत्या की है. जोगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ अधिकार यात्रा प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में लोगों के बीच पहुचेगी.