छत्तीसगढ़जॉब्स/एजुकेशनराष्ट्रीय
कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई जेईई-मेन की परीक्षा
दिल्ली से लाइव हुई एप के जरिए हुई से परीक्षा सेंटर पर प्रश्न पत्र खुलने की निगरानी

कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई जेईई
मेन की परीक्षा दिल्ली से लाइव हुई एप के जरिए हुई से परीक्षा सेंटर पर प्रश्न पत्र खुलने की निगरानी
रायपुर . देश के 23 आईआईटी और 31 एनआईटी सहित इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए जेईई मेन की परीक्षा रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई। इसके लिए शहर में 21 सेंटर बनाए गए हैं।
सिटी समेत आसपास से करीब 11 हजार स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल होंगे देंगे। वहीं आॅनलाइन परीक्षा 15 और 16 अप्रैल को होगी। रविवार को होने वाली परीक्षा को लेकर छात्रों से सीबीएसई ने अपील की है कि किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें।
इस बार सीबीएसई ने एक एप तैयार किया है। जिसके माध्यम से परीक्षा सेंटर पर प्रश्न पत्र खुलने की प्रक्रिया को लाइव देखा जाएगा। इसके माध्यम से दिल्ली से हर सेंटर की मॉनिटरिंग होगी।
सीसीटीवी से मॉनीटरिंग
बता दें कि देश की हर बड़ी परीक्षा में पेपर लीक हो रहा है। इस बार सीबीएसई की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा का पेपर लीक हो गया था।
इस वजह से सीबीएसई जेईई मेन की परीक्षा को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं। पेपर हॉल की मॉनिटरिंग सीसीटीवी से होगी। पिछले साल की तरह इस बार भी छात्रों को मेटल डिटेक्टर से गुजरना पड़ा। छोटे-छोटे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मशीन को पकड़ने के लिए भी मशीन लगाई जाएगी।
इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है।>