राष्ट्रीय
जेएनयू हिंसा: हिंदू रक्षा दल ने ली छात्रों पर हमले की जिम्मेदारी
छात्रों और शिक्षकों पर लाठी-डंडे और हथियारों से किया हमला

नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), दिल्ली में हुए विद्यार्थियों व शिक्षकों पर हमले की जिम्मेदारी हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र तोमर उर्फ पिंकी चौधरी ने ली है। एक मिनट 58 सेकंड के इस वीडियो में वह कहते नजर आ रहे हैं कि देश विरोधी गतिविधियां हिंदू रक्षा दल बर्दाश्त नहीं करेगा।
देश विरोधी गतिविधियां करने वालों को ऐसा ही जवाब दिया जाएगा, जैसे रविवार शाम को दिया है। जेएनयू में छात्रों व शिक्षकों की पिटाई करने वाले उनके कार्यकर्ता थे। धर्म के खिलाफ जो भी बोलेगा, हम उसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।