खेल
अमेरिकी ओपन स्क्वैश में जोशना ने दीपिका पल्लीकल को हराया

भारतीय राष्ट्रीय चैंपियन जोशना चिनप्पा ने अमेरिकी ओपन स्क्वैश के एकल वर्ग के पहले दौर में हमवतन और युगल जोड़ीदार दीपिका पल्लीकल कार्तिक को हराया. 13वीं वरीय जोशना ने पल्लीकल को 45 मिनट में 7-11, 11-8,11-8,11-9 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया.
दो महीने पहले ये दोनों खिलाड़ी चीन ओपन में भी आमने-सामने थीं. उस समय भी जोशना ने पांच गेम में मैच जीता था. जोशना अगले दौर में मिस्र की पांचवीं वरीय नोरान गोहर से भिड़ेंगीं.
Summary
Reviewer
clipper28
Review Date
Reviewed Item
अमेरिकी ओपन स्क्वैश
Author Rating




