पत्रकार राकेश सिंह और उनके साथी पिन्टू साहू को घर मे घुसकर जिंदा जलाया
10 से 15 लोग घर मे घुस आए थे और उन्होंने ही घटना को अंजाम दिया

बलरामपुर:अपने बेड रूम में अपने साथी पिन्टू साहू के साथ सो रहे पत्रकार राकेश सिंह को कुछ लोगों ने घर मे घुसकर कमरे में ही दोनों को जिंदा जला दिया. इस घटना में पिन्टू साहू की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि राकेश गम्भीर रूप से झुलस गया. मामला उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के कोतवाली देहात क्षेत्र का है.
घटना के दौरान अज्ञात कारणों से कमरे के दाहिने हिस्से की दीवार भी गिर गयी जिससे आस पास के लोगों को घटना की जानकारी हुई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम और एम्बुलेंस कर्मियों की मदद से राकेश को संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उन्होंने पत्रकारों की पूछताछ के दौरान दर्द से तड़पते हुए बताया कि 10 से 15 लोग घर मे घुस आए थे और उन्होंने ही घटना को अंजाम दिया है.
डॉक्टरों ने राकेश की गंभीर हालत को देखते हुए उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया, जहां सिविल हॉस्पिटल में राकेश ने भी दम तोड़ दिया. मामले में फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.