कहार (भोई) समाज बिन्द्रावन राज के पदाधिकारियों ने संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव से की मुलाकात
समाज हेतु भवन स्वीकृत करने हेतु माननीय विधायक महोदय से निवेदन

रायपुर: छत्तीसगढ़ कहार (भोई) समाज बिन्द्रावन राज के अध्यक्ष रमेश कहार एवम सचिव मनीष अवसरिया ने संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवम विधायक खल्लारी द्वारिकाधीश यादव से सौजन्य मुलाकात की।
कहार(भोई) समाज अध्यक्ष रमेश कहार ने समाज की विभिन्न समस्यायों से विधायक को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि खल्लारी विधानसभा क्षेत्र में समाज का एक भी सामुदायिक भवन नही है, जिसके कारण सामाजिक गतिविधियों के संचालन में बहुत ज्यादा परेशानी होती है। पहले भी समाज के पदाधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से अपनी बात रखी परंतु आज पर्यंत सामुदायिक भवन का निर्माण नही हो सका है।
समाज के द्वारा ग्राम विन्द्रावन में भवन हेतु जमीन भी आरक्षित की गई है। समाज हेतु भवन स्वीकृत करने हेतु माननीय विधायक महोदय से निवेदन किया गया जिसके उत्तर में उन्होंने यथाशीघ्र राशि स्वीकृत करने का आश्वासन दिया।