‘कोविड योद्धा कल्याण योजना’ में संशोधन पर कमलनाथ ने सरकार पर साधा निशाना
कही ये बड़ी बात

भोपाल: आगामी दिनों में प्रदेश की 27 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी गलियारों में सरगर्मी चरम पर है। विपक्ष में बैठी कांग्रेस पार्टी लगातार अगल-अलग मुद्दों को लेकर शिवराज सरकार पर निशाना साध रही है। इसी कड़ी में पूर्व सीएम कमलनाथ ने कोविड योद्धा कल्याण योजना में संशोधन किए जाने को लेकर सरकार पर करारा प्रहार किया है।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि इस कोरोना महामारी में हमारे डॉक्टर्स, नर्स, विशेषज्ञ, आशा- आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सफ़ाई कर्मी, पेरामेडिकल स्टाफ़, स्वास्थ्य कर्मी बड़ी संख्या में फ़ील्ड में जुटे होकर अपनी जान जोखिम में डाल कोरोना योद्धा की तरह रात-दिन काम कर रहे है।
एक तरफ़ देश के अन्य राज्य कोरोना योद्धाओं को निरंतर प्रोत्साहित करने को लेकर काम कर रहे है , उनके लिये कई प्रावधान कर रहे है लेकिन दूसरी तरफ़ प्रदेश में शिवराज सरकार में कोरोना वारियर्स को हतोत्साहित करने का काम किया जा रहा है , वो भी ऐसे समय जब प्रदेश में
एक तरफ़ देश के अन्य राज्य कोरोना योद्धाओं को निरंतर प्रोत्साहित करने को लेकर काम कर रहे है , उनके लिये कई प्रावधान कर रहे है लेकिन दूसरी तरफ़ प्रदेश में शिवराज सरकार में कोरोना वारियर्स को हतोत्साहित करने का काम किया जा रहा है, वो भी ऐसे समय जब प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आँकड़ो भयावह होते जा रहे है। मैं सरकार से माँग करता हूँ कि इन संशोधनो को तत्काल निरस्त किया जावे और पूर्व की भाँति ही सारे कोरोना वारियर्स को इस योजना का लाभ मिलता रहे।