
लखनऊ: खुर्शीद बाग स्थित हिंदू समाज पार्टी कार्यालय में मिठाई के डिब्बे में चाकू और तमंचा लाए बदमाश ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी पर चाकू से हमला कर दिया जिसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जया गया और वही, इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में मौत हो गई.
वारदात को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गए है. घटना में गंभीर रूप से जख्मी कमलेश तिवारी को आननफानन में ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस हमलावर की तलाश में जुट गई है.