बॉलीवुड
‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ में कंगना रनौत का शाही अवतार

एक महीने पहले कंगना रनौत की अगली फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ में कंगना रनौत के लुक का कॉन्सेप्ट स्केच रिलीज किया गया था। फिल्म में कंगना एक डार्क ग्रीन रंग के ड्रेस में नजर आ रहीं हैं। इसके अलावा उनके सर पर एक गोल्डन कलर की टोपी भी हैं।
कंगना के हाथ में एक तलवार भी देखी जा सकती है जोकि लाल रंग म्यान में रखी गई है।
इन तस्वीरों से यह पता चलता है कि फिल्म की शूटिंग आधी हो चुकी है। इस सीन में देखा जा सकता है कि कंगना अन्य ऐक्टर्स के साथ बातचीत कर रहीं हैं।
इस सीन में कुछ लोग भारतीय वेशभूषा तो कुछ ब्रिटिश आर्मी की वेशभूषा में नजर आ रहे हैं। इस सीन को ही देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म के हर सीन को परफेक्ट बनाने के लिए कितनी मेहनत की जा रही है। फिल्म ‘गब्बर इज बैक’ बनाने वाले कृष ही इस फिल्म को भी बना रहे हैं। यह फिल्म 2018 में 27 अप्रैल को रिलीज होगी।
Summary
Reviewer
clipper28
Review Date
Reviewed Item
कंगना रनौत
Author Rating




