
मुंबई:अपनी अपकमिंग फिल्म तेजस को लेकर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की है. एक्ट्रेस अपनी तेजस की टीम के साथ राजनाथ से मिलनी पहुंची. सोशल मीडिया पर कई फोटोज वायरल हैं.
कंगना बता रही हैं कि उन्होंने राजनाथ सिंह से आशीर्वाद लिया है. वे लिखती हैं- तेजस टीम ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. उनका आशीर्वाद लिया. वहीं कंगना ने ये बताया है कि उन्होंने तेजस की स्क्रिप्ट को वायुसेना संग शेयर किया है.
उन्होंने शूटिंग से पहले पूरी कहानी एक बार वायुसेना को दिखा दी है. उनके मुताबिक फिल्म के लिए कुछ जरूरी परमीशन चाहिएं. मालूम है कि भारतीय वायुसेना ने 2016 में महिलाओं को लड़ाकू भूमिकाओं में शामिल करने का फैसला लिया था. अब कंगना की तेजस उस ऐतिहासिक घटना से प्रेरित है.