
Mumbai: सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन अब तक पुलिस किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। वहीं सुशांत की मौत के बाद से छिड़ी नेपोटिज्म की बहस लगातार बढ़ती जा रही है।
जहां एक तरफ नेपोटिज्म को लेकर कई बॉलीवुड हस्तियां सामने आ रहीं हैं, वहीं अब कंगना रनौत की टीम ने खुद सुशांत के उस पोस्ट को ढूंढ निकाला है जिसमें उन्होंने नेपोटिज्म को लेकर अपनी बात रखी थी। आपको बता दें कि बताया जा रहा है कि नेपोटिज्म का शिकार होने के कारण ही सुशांत ने 14 जून को आत्महत्या कर अपनी जान दे दी थी।
5 साल पुरानी है सुशांत की ये पोस्ट
कंगना की टीम द्वारा तलाशी गई सुशांत की ये पोस्ट 5 साल पहले साल 2015 में की गई थी। कंगना की टीम द्वारा सुशांत के इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है। इस पोस्ट में सुशांत ने लिखा था ‘हम यहां अपने परिवार की मान्यताओं को उसी तरह बढ़ावा देते हैं जिस तरह अपने परिवार के सदस्यों को।’ इस पोस्ट के साथ सुशांत ने हैशटैग नेपोटिज्म और हैशटैग बॉलीवुड भी लिखा था।
पोस्ट शेयर करते हुए कंगना ने कही ये बात
सुशांत के इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कंगना की टीम ने लिखा ‘एक जीनियस दिमाग की पीड़ा, उन्होंने नेपोटिज्म के सर्कस देखने का फैसला लिया। सुशांत ने इससे लड़ने की बजाय इसे सर्कस को देखकर एंजॉय करने का फैसला लिया। उन्होंने लोगों द्वारा दिए गए सांचे में ढलने की बजाय इसे छोड़ने का फैसला लिया।’
कंगना लगातार उठाती रहीं है सुशांत की मौत पर सवाल
सुशांत की मौत के बाद कंगना ने कई बॉलीवुड हस्तियों को अपने निशाने पर लिया है। कंगना लगातार सुशांत की मौत के केस में सीबीआई जांच की मांग करती रहीं हैं। इसके साथ ही कंगना ने मुंबई पुलिस से उनका बयान दर्ज करने की मांग भी की है।