कंकालिन मंदिर में जलेगा आस्था की जोत
क्वांर नवरात्री पर ग्राम कनेरी स्थित मां कांकलिंन मंदिर में प्रथम दिवसीय ज्योति कलश का स्थापना किया जाएगा

जागेश्वर सिन्हा
बालोद। क्वार नवरात्रि की शुरूआत 10 अक्टूबर से होने वाली है। क्वांर नवरात्रि के करीब आते ही सभी मंदिरों में रंगरोगन और सजावट का कार्य शुरु हो चूका है।
इसके साथ दुर्गा पंडाल भी धीरे-धीरे सजने शुरू हो गए है। इसी तरह क्वार नवरात्री पर ग्राम कनेरी स्थित मां कांकलिंन मंदिर में प्रथम दिवसीय ज्योति कलश का स्थापना किया जाएगा। >
नवरात्र पर प्रतिदिन मंदिर परिसर में माता सेवा व भागवत पुराण कथावाचक तोरण महाराज शर्मा का आयोजन मंदिर ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा। यह जानकारी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष जनार्दन सिन्हा ने दिया।