टीवीमनोरंजन
कपिल लग सकता झटका, यहां जानिए क्या है पूरी खबर
कॉमेडी के बादशाह कहे जाने वाले कपिल शर्मा एक लम्बे के ब्रेक बाद ही सही पर छोटे परते पर वापसी कर चुके हैं, लेकिन अब दर्शकों को इतंजार है तो बस सुनील ग्रोवर के वापसी की | रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनील ग्रोवर क्रिकेट कॉमेडी के साथ कपिल शर्मा को कड़ी टक्कर देने वाले हैं.

कॉमेडी के बादशाह कहे जाने वाले कपिल शर्मा एक लम्बे के ब्रेक बाद ही सही पर छोटे परते पर वापसी कर चुके हैं, लेकिन अब दर्शकों को इतंजार है तो बस सुनील ग्रोवर के वापसी की | रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनील ग्रोवर क्रिकेट कॉमेडी के साथ कपिल शर्मा को कड़ी टक्कर देने वाले हैं.
अब तक दर्शकों को उम्मीद थी कि कपिल के शो में सिद्धू पाजी और चंदन के साथ दूसरे साथी भी नजर आएंगे. लेकिन पुराने विवाद को अब कोई नहीं भुला पाया है. शायद यही वजह है कि पुराने साथ भी कपिल का साथ छोड़कर सुनील के शो में एंट्री कर रहे हैं.
पिछले दिनों सुनील के शो में बिग बॉस विनर शिल्पा शिंदे के साथ क्रिकेट जगत के दिग्गज कपिल देव और वीरेंद्र सहवाग के जुड़ने की खबरें आईं थी. वहीं अब खबरें आ रहीं हैं कि शो में कपिल के पुराने साथ अली असगर और सुगंधा मिश्रा भी जुड़ने वाले हैं.
आईपीएल के दौरान आने वाले सुनील ग्रोवर के शो का नाम दन दना दन बताया जा रहा है. इस शो को जियो एप पर टेलीकास्ट किया जाएगा. शो की टाइमिंग हर हफ्ते शुक्रवार शनिवार रखी जाएगी. रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा पहली बार होगा कि कोई कॉमेडी शो डिजिटल टेलीकास्ट होगा. हाल ही में सुनील ग्रोवर चेन्नई सुपरकिंग की टीम के साथ शूटिंग करते नजर आए थे.
कैसा होगा शो:
टीवी के डॉक्टर मशहूर गुलाटी का शो क्रिकेट के पंच कॉमेडी के साथ लेकर आएगा. आईपीएल मैच के दौरान ये होने वाली मैच की इनिंग पर चर्चा करेंगे. इसी के साथ कॉमेडी का तड़का भी लगेगा. इसके पहले ऐसा शो नहीं आया है, वहीं क्रिकेट का लोगों में फीवर होने से इस शो की सक्सेस का पूरी टीम को भरोसा है.
सुनील के शो को कपिल की एक्स गर्लफ्रेंड प्रीति सिमोस अपनी बहन नीति सिमोस के साथ मिलकर बना रहीं हैं. पिछले दिनों कपिल के नए शो पर पुराने साथी अली असगर ने बधाई दी थी, जिसके बाद कपिल ने पुरानी टीम को याद करते हुए भावुक ट्वीट किया था.>
SummaryReviewer www.clipper28.comReview Date Reviewed Item कपिल लग सकता झटका, यहां जानिए क्या है पूरी खबरAuthor Rating 







