
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा हुआ है। ट्रोलर्स के निशाने पर अबतक कई बॉलीवुड स्टार्स आ चुके हैं और अब इस लिस्ट में कपिल शर्मा भी शामिल हो गए हैं ।
हाल ही में कपिल शर्मा ने यूपी पुलिस के जवानों की मुठभेड़ में हुई मौत पर ट्वीट किया तो यूजर्स को मौका मिल गया उन्हें निशाने पर लेने का। कपिल के यूपी पुलिस वाले ट्वीट पर एक यूजर ने अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए लिखा ‘ज्ञानचंद, सुशांत सिंह राजपूत के लिए भी ट्वीट करो….’। कॉमेडियन ने भी उसी भाषा में इस ट्वीट का जवाब दिया है।
कपिल ने पहले कहा, ‘डिअर सर, मैं नहीं जानता कि सुशांत की मौत के पीछे क्या कारण हैं लेकिन इतना जरूर जानता हूं कि जो पुलिसवाले मारे गए वो अपनी ड्यूटी पूरी करने गए थे।’
इसके बाद कपिल ने यूजर को उसी की भाषा में निशाने पर लिया और जवाब देते हुए लिखा,’अब आपकी भाषा में, गोटीचंद, कृपया अपना मुंह तभी खोलें जब आपके पास उचित कारण हो।’ इस ट्वीट में कपिल ने भी उन्हीं शब्दों का प्रयोग किया जो यूजर ने लिखे थे।