टीवी जगत के कॉमेडी किंग कहे जाने वाले एक्टर कपिल शर्मा दोबारा बने पिता
गिन्नी चतरथ ने आज बेटे को जन्म दिया

मुंबई: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ ने आज बेटे को जन्म दिया है. कपिल ने खुद इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है. कपिल शर्मा ने एक ट्वीट किया है, इसके साथ ही कॉमेडियन ने इस बात की जानकारी भी दी है कि मां और बेटा दोनों स्वस्थ हैं. साथ ही एक्टर ने अपने फैंस को उनकी दुआओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया भी कहा है. कपिल शर्मा के दूसरी बार पिता बनने के उनके ऐलान के बाद हर तरफ से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं.
कपिल शर्मा ने सुबह 5:30 बजे ट्वीट करते हुए लिखा, “नमस्कार, आज सुबह हमें भगवान के आशीर्वाद के रुप में एक बेटा मिला है, ईश्वर की कृपा से बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं, आपके प्यार और दुआओं के लिए सभी का शुक्रिया. गिन्नी और कपिल.” इसके साथ ही कपिल ने #gratitude का भी इस्तेमाल किया है. कपिल शर्मा के ये ट्वीट करते ही फैंस उन्हें खूब बधाईयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसके साथ ही सभी बच्चे की पहली तस्वीरें और नाम जानने के लिए काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं.