कैटरीना कैफ ने खरीदा 2.33 करोड़ की ये लग्जरी SUV, पढ़े पूरी खबर

मुंबई: बॉलीवुड की शीला अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने अपने अपने लिए एक और लग्जरी कार खरीद लिया है। कैटरीना ने बीते दिनों लैंडरोवर की शानदार लगजरी एसयूवी Range Rover Vogue SE को अपने गैरज मे शामिल कर लिया है। इस सुपर लग्जरी एसयूवी की कीमत तकरीबन 2.33 करोड़ रुपये है। कैटरीना को अपनी इस नई एसयूवी के साथ स्पॉट किया गया है।
लैंडरोवर ने इस एसयूवी में 4.4 लीटर की क्षमता का SDV8 डीजल इंजन दिया गया है। जो कि एसयूवी को 335 bhp का पॉवर और 740 Nm का टॉर्क देती है। इस एसयूवी में कंपनी ने 8 स्पीड गियरबॉक्स भी शामिल किया है। कंपनी ने इस एसयूवी के व्हीलबेस को 198mm तक बढ़ाया है जिसके चलते इसके भीतर अब और भी ज्यादा स्पेश मिलता है।
इस लग्जरी एसयूवी में एडॉप्टिव डायनमिक, टेरेन रिस्पांस सिस्टम, क्रूज कंट्रोल सिस्टम, एक्टीव स्पीड लिमिटर, 8 एयरबैग, थ्री जोन एयर कंडिशन जैसे बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया गया है जो कि इसके ड्राइविंग एक्सपेरिएंस को और भी बेहतर बनाते हैं। ये एसयूवी 12 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है। इसके अलावा इसमें लैंडरोवर ने 105 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।
इसके पहले कैटरीना कैफ Audi Q7 एसयूवी की सवारी करती थीं। बॉलीवुड सितारों के बीच रैंज रोवर काफी मशहूर है। अजय देवगन, शाहरुख खान, आलिया भट्ट, करीना कपूर, मलाइका अरोड़ा जैसे सितारे भी इस एसयूवी से चलना पसंद करते हैं। रैंज रोवर इवोक अपने दमदार इंजन और बेहतरीन स्पेश के लिए ज्यादा लोकप्रिय है। हाल ही में कंपनी ने इस एसयूवी को अपडेट भी किया है।>