
खरोरा:नगर पंचायत खरोरा में शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन टैक्सी यूनियन दुर्गा उत्सव समिति द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भरत पंसारी पार्षद व अध्यक्षता निलेश गोयल ब्लॉक अध्यक्ष छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ खरोरा थे।
विशिष्ट अतिथि तोरण सिह ठाकुर रमेश अमलानी थे। सर्वप्रथम मां सरस्वती के छायाचित्र दीप प्रज्वलित किया गया व आसपास के क्षेत्रों से आए सभी कवियों का गुलाल लगाकर अभिवादन किया गया।
इस अवसर पर सर्वप्रथम कवि ताहिर अली ने काव्य पाठ किया। उन्होंने कहा आईना जब कभी तुम उठाया करो देखा करो फिर दिखाया करो। आज के बदलते परिवेश शराब के कारण युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है। उस पर कवी मनीराम मितान सुहेला ने प्रहार करते हुए कहा सुन ले दारू छोड़ दे तै पिय बर दारु तोर पिये के ये जोखा।
कर देही तोला खोखा डा कृष्ण कुमार केशदा ने अपनी कविता मे कहां डर लगता है कि रिश्वत रामायण ना बन जाए वह तो एक बाल्मीकि थे। यह तुलसीदास औ न ठन जाए मंच पर उपस्थित कवि ताराचंद अग्रवाल कैलाश शर्मा मोहन निषाद भाटापारा एवं नरेंद्र वर्मा डॉ राजेश बंजारे सहित अन्य कवियों ने अपनी श्रेष्ठ रचनाओं का पाटकर श्रोताओं का मन मोह लिया। करीब 3 घंटे तक नगरवासी कवि सम्मेलन का लुफ्त उठाते रहे के पश्चात अमृत वर्षा से निर्मित खीर प्रसादी का वितरण किया गया।