
29 जून 2020
हिमांशु सिंह ठाकुर ब्यूरो रिपोर्ट कवर्धा।
कवर्धा : पुलिस अधीक्षक के0 एल0 ध्रुव के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी तथा उप पुलिस अधीक्षक अजाक/काईम बी.आर.मंडावी के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोम के कुशल नेतृत्व में मुखबीर की सूचना पर जिला दण्डाधिकारी कबीरधाम के द्वारा जिला बदर रेखचंद साहू पिता माखन साहू उम्र 40 साल साकिन तारो थाना कवर्धा जिला कबीरधाम 200 ग0 को जिला के अलावा मुंगेली,बेमेतरा, राजनांदगांव के बाहर रहने के वैध आदेश का उल्लंघन करते पाये जाने पर
जिला बदर रेखचंद साहू के विरुद्ध थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक 292/2020 धारा 188 भादवि 14,15 छ0 ग0 राज्य सूरक्षा अधिनियम 1990 के तहत आज दिनांक 29.06.2020 को गिरफ्तार कर ज्यूडिसियल रिमाण्ड पर भेजा गया है उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोम , सउनि – कौशल साहू, प्र.आर .280 धन्ना सिंह, प्र.आर .297 चुम्मन साह, आर .456 हिरेन्द्र साहू , चा.आर .360 शेषनारायण सिन्हा, सैनिक -80 अनिल पाण्डेय का महत्वपूर्ण योगदान रहा।