केजीएफ चैप्टर 2 के टीजर को दिए हुए समय से एक दिन पहले ही किया रिलीज
होमबेल फिल्म्स, एए फिल्म्स और एक्सेल एंटरटेनमेंट की तरफ से KGF के फैंस को 2021 का गिफ्ट

मुंबई:कन्नड़ सुपरस्टार यश की केजीएफ की ग्रैंड सक्सेस के बाद ‘केजीएफ चैप्टर 2 ’ का टीजर गुरुवार 7 जनवरी की रात को रिलीज कर दिया गया. केजीएफ चैप्टर 2 के टीजर को दिए हुए समय से एक दिन पहले ही रिलीज कर दिया है.
नए साल की खूबसूरत शुरुआत करते हुए इन प्रोडक्शन हाउस ने अपनी फिल्म इस साल रिलीज होने वाली फिल्म केजीएफ 2 के टीजर को सुपरस्टार यश के जन्मदिन के अवसर पर एक उपहार के रूप में 8 जनवरी को रिलीज किया जाना था. हालाकि इसे पहले ही रिलीज कर दिया गया है.
फिल्म के मेकर्स ने फैंस की भारी डिमांड पर केजीएफ 2 का पहला टीजर, 7 जनवरी 2021 के दिन रात 9:29 बजे होमबेल फिल्म्स के यूट्यूब चैनल रिलीज कर दिया. एक्सेल एंटरटेनमेंट और एए फिल्म्स, इस साल सिनेमाघरों में मेगा महत्वाकांक्षी फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 को हिंदी में प्रस्तुत करेंगे और इससे मेकर्स काफी खुश भी हैं.
टीजर की बात करें तो इसकी शुरुआत में आपको रॉकी की मां और उसका बचपन देखने को मिलेगा. कैसे रॉकी की मां ने उसे पाला, कैसे वो बड़ा हुआ और कैसे उनसे एक वादा किया था, जिसे अब वो पूरा करेंगे. टीजर में एक सांसद के तौर पर रवीना टंडन को देखा जा सकता है. तो वहीं संजय दत्त अधीरा के लुक में नजर आ रहे हैं. हालांकि अभी भी उनके चेहरे को नहीं दिखाया गया है.