छत्तीसगढ़
ग्राम भैंसा में खरोरा पुलिस ने सट्टा खिलाते एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
मुखबिरों से मिली सुचना के तहत एक विशेष टीम बनाई गई

रायपुर।खरोरा थाना क्षेत्र में ग्राम भैंसा में खरोरा पुलिस ने सट्टा खिलाते एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। खरोरा थाना प्रभारी नितेश सिंह ठाकुर ने बताया कि मुखबिरों से मिली सुचना के तहत एक विशेष टीम बनाई गई और आरोपी को सट्टा खिलाते रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने सटोरिए के पास से लाखों की सट्टा पट्टी और 15 हज़ार नगद जब्त किया। आरोपी 26 वर्षय युवक आनंद टंडन आए दिन भैसा गांव में सट्टा खिलाने का काम करता था। जिसे पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 4 (क) जुआ एक्ट अधिनियम तहत कार्रवाई की जा रही है।